बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हिमाचल प्रदेश की बस खड़े ट्रक से टकराई, दो तीर्थ यात्रियाें की माैत
हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को तेज रफ्तार टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार दो तीर्थ...
![बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हिमाचल प्रदेश की बस खड़े ट्रक से टकराई, दो तीर्थ यात्रियाें की माैत](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a71d9217a41.jpg)
प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करने के बाद बस से लौट रहे थे तीर्थयात्री-हादसे में बस में सवार नौ तीर्थयात्री घायल, हालत गंभीर होने पर दो रेफर
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को तेज रफ्तार टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। सभी तीर्थ यात्री प्रयागराज संगम में स्नान करने के बाद हिमाचल प्रदेश लौट रहे थे। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक होने पर दो घायलों को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिमाचल राज्य से तमाम तीर्थ यात्री बस में सवार होकर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे। तीर्थयात्रियों से भरी बस आज प्रयागराज से लौट रही थी। तभी हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के चिल्ली ग्राम के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार हिमाचल राज्य के कांगड़ा गांव निवासी निर्मला (60) व सुरेन्द्र राणा (51) की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस और यूपीडा के कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया। राठ कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बस में चालक समेत 13 तीर्थयात्री सवार थे। उनमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में हालत गंभीर होने पर दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)