मेडिकल कॉलेज बाँदा में कर्मियों को दिया गया व्यवहार संबंधी प्रशिक्षण

मेडिकल कॉलेज, बाँदा में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों को "व्यवहार संबंधी" एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया...

Feb 19, 2025 - 17:47
Feb 19, 2025 - 17:49
 0  1
मेडिकल कॉलेज बाँदा में कर्मियों को दिया गया व्यवहार संबंधी प्रशिक्षण

बाँदा। मेडिकल कॉलेज, बाँदा में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों को "व्यवहार संबंधी" एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार कौशल ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए मरीजों के हित में सरल एवं मृदुभाषा में वार्तालाप करने की महत्ता पर बल दिया।

इसके बाद, नर्सिंग अधिकारी रुबिना लाल और प्रिया सिसोदिया ने प्रशिक्षण का परिचय देते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

अगले सत्र में नर्सिंग अधिकारी सोमेश त्यागी और रामलखन त्यागी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए, मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ कर्मचारियों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

साथ ही, नर्सिंग अधिकारी जस्टिना जैकब ने लाभार्थी तथा चिकित्सकीय इकाई कर्मियों की संतुष्टि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

प्रशिक्षण सत्र में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0