महाकुम्भ 2025 में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा विषय पर झांसी में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

महाकुम्भ 2025 में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन झांसी के...

महाकुम्भ 2025 में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा विषय पर झांसी में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में 24 और 25 फरवरी को होगा आयोजन

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर से जुटेंगे विद्वान, शिक्षक और शोधार्थी और विद्यार्थी

झांसी। महाकुम्भ 2025 में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा। इस आयोजन में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक और विद्वान हिस्सा लेंगे। महाकुम्भ के आध्यात्मिक महत्व के साथ ही जल शुद्धिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ट्रैफिक मैनजमेंट जैसे योगी सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा होगी और शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का रसायन विज्ञान विभाग कर रहा है। सेमिनार में मुख्य रूप से भीड़ प्रबंध में पर्यावरण विज्ञान की भूमिका, जल शुद्धिकरण तकनीक और गंगा का महत्व, तीर्थयात्रा पर तकनीक का असर, मेडिटेशन, योग और अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों का प्रभाव, संतों और विद्वानों द्वारा आध्यात्मिक और बौद्धिक प्रवचनों की भूमिका, स्वदेशी वाचिक ज्ञान परंपरा, पर्यावरण हितैषी और स्वच्छता को बनाए रखने वाले पहलों समेत महाकुम्भ से जुड़े व्यापक विषयों पर चर्चा होगी।

राष्ट्रीय संगोष्ठी विज्ञान, अध्यात्म एवं परंपराओं के संगम महाकुंभ 2025 के थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी समेत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. आर. के. सैनी, प्रौद्योगिकी संकायाध्यक्ष प्रो. एम. एम. सिंह के द्वारा किया गया।

सेमिनार के संयोजक डॉ प्रकाश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को सेमिनार का पोस्टर जारी किया गया है। महाकुम्भ 2025 पर होने वाले इस दो दिनों के राष्ट्रीय सेमिनार में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा होगी, जिसमें देश भर से जुटे विद्वान अपनी राय रखेंगे। महाकुम्भ में योगी सरकार द्वारा किए गए अभिनव पहलों पर भी चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0