प्रधानमंत्री रविवार को बुन्देलखण्ड को देंगे बड़ी सौगात, बागेश्वरधाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम...

Feb 22, 2025 - 17:25
Feb 22, 2025 - 17:32
 0  2
प्रधानमंत्री रविवार को बुन्देलखण्ड को देंगे बड़ी सौगात, बागेश्वरधाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन
फ़ाइल फोटो

218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल

बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित अस्पताल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जनसेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र को खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी थी।

जनसंपर्क अधिकारी हिमांशी बजाज ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।

बागेश्वरधाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0