बीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के ऑनलाइन पंजीकरण 25 फरवरी तक

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2024-25 के बीफार्मा पाठ्यक्रम...

Feb 22, 2025 - 14:47
Feb 22, 2025 - 14:49
 0  4
बीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के ऑनलाइन पंजीकरण 25 फरवरी तक

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2024-25 के बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग के बाद बची मैनेजमेंट कोटे की खाली सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्री-पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। यह पंजीकरण 25 फरवरी तक चलेगा।

उप कुलसचिव डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए सीयूईटी 2024 परीक्षा में शामिल और न शामिल होने वाले अभ्यर्थी, जो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखते हैं, इसमें शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगा। वेबसाइट के मुख्य पेज पर पंजीकरण का लिंक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा भरी गई आवश्यक सूचना के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिससे सूचनाओं को सत्यापित करना पड़ेगा। आगे की सभी सूचनाएं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सत्यापित होंगी। ओटीपी सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या मिलेगी, जिससे यह अपने डैशबोर्ड पर पहुंचेगा। वहां उसे अपना शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित काउंसलिंग में बीफार्मा में मात्र तीन हजार प्रवेश हुए हैं। ऐसे में सीधे प्रवेश से ही सीटें भरने की उम्मीद है।

पीजी छात्रों को मानदेय देने का निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को स्नातकोत्तर (एमडी, एमएस) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानदेय का भुगतान करना होगा। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने निर्देश दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न कॉलेजों द्वारा मानदेय नहीं देने और हॉस्टल में रहना अनिवार्य करने की शिकायतें मिली हैं। एनएमसी के आदेशानुसार यह गलत है। उन्होंने सभी कॉलेज संचालकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी कॉलेज से इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0