आह ! 8 साल की मासूम फांसी पर झूली
सूने घर में बच्चों के साथ खेल रही एक 8 वर्षीय बालिका अचानक फांसी पर झूल गई जिसकी मौत हो गई। यह देख कर अन्य बच्चे रोने लगे..
सूने घर में बच्चों के साथ खेल रही एक 8 वर्षीय बालिका अचानक फांसी पर झूल गई जिसकी मौत हो गई।यह देख कर अन्य बच्चे रोने लगे, पास पड़ोस के लोगों ने बालिका को रस्सी काट कर नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मवई बुजुर्ग की है। इसी गांव में रहने वाले हैंड पंप मिस्त्री इंद्र कुमार की 8 वर्षीय बेटी सुमन अपने छोटे भाई बहनों के साथ घर पर खेल रही थी जबकि घर के लोग खेत में फसल काटने गए थे।
यह भी पढ़ें - विधायक के पति को 8 टीमें ढूढ रही है,इनाम की राशि 50,000 हजार हुई
पिता भी घर पर मौजूद नहीं था मृतका के बाबा लल्लू राम ने बताया कि लड़की ने दरवाजे की कुंडी में रस्सी बांधकर झूला बना लिया था और उसी में झूल रही थी। अचानक न जाने क्या हुआ जिससे रस्सी उसके गले में फंस गई और उसे फांसी लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका गांव में ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी उसकी तीन बहने थी हैं इसमें वह मझली थी। इस घटना से घर के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें - अभिषेक बच्चन स्टार्र 'द बिग बुल' का दमदार ट्रेलर हुआ लांच, ट्रेलर आते ही लोगो ने दिया कुछ ऐसा