Bundelkhand से Kanpur को जोड़ती इस Memu Train में है कुछ खास | कानपुर-बाँदा-मानिकपुर 01802 मेमू ट्रेन

बुंदेलखंड में मेमू ट्रेन की हुई शुरुआत, कानपुर मानिकपुर 08120 मेमू ट्रेन कोरोना काल में पूरी दुनिया बदली तो भारतीय रेल भी बदली..


बुंदेलखंड में मेमू ट्रेन की हुई शुरुआत, कानपुर मानिकपुर 08120 मेमू ट्रेन कोरोना काल में पूरी दुनिया बदली तो भारतीय रेल भी बदली। वो गंदी, बदबूदार और पुराने पड़ चुके डिब्बों की जगह अब नये कलेवर में चमचमाते डिब्बों ने ले ली है। तकनीकी रूप से उन्नत ये डिब्बे अब काफी ट्रेनों में जोड़े जा रहे हैं।

अब रेलवे में सफर करना काफी सुरक्षित और आरामदेह बनता जा रहा है। फिलहाल बुन्देलखण्ड को कानपुर से जोड़ने वाली पैसेन्जर ट्रेन अब मेमू ट्रेन में तब्दील हो चुकी है।

बाँदा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ले जाने के लिए मानिकपुर से तैयार होकर आई इस ट्रेन में कई खासियत हैं, जो यहां के यात्रियों के कानपुर सफर को सुरक्षित व आरामदायक बनाती हैं।

रेलवे के अधिकारियों से भी जानने का हमने प्रयास किया साथ ही यात्रियों से भी हमने जाना कि कैसे वो इस बदलाव को महसूस करते हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0