जीटीडीसी में 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का हुआ शुभारंभ

गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन गुरुवार...

Feb 21, 2025 - 10:44
Feb 21, 2025 - 10:45
 0  2
जीटीडीसी में 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का हुआ शुभारंभ

शिक्षा का अनिवार्य अंग है खेल : डीआईओएस

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन गुरुवार को हुआ। 

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अनिवार्य अंग है। इसलिए सभी छात्र, छात्राओं को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंनें जीवन की चार अवस्थाओं का वर्णन करते हुए बताया कि महाविद्यालय स्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएँ प्रायः किशोर अवस्था को प्राप्त कर लेते हैं। ऐसे में यह अवस्था छात्र जीवन का स्वर्णिम समय होता है। जिसमें छात्र, छात्राओं के भविष्य के साथ समाज, प्रदेश और देश का भविष्य आधारित होता है। छात्र, छात्राओं को इस समय का सदुपयोग स्वयं तथा अपने परिवार, प्रदेश एवं देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए करना चाहिए। खेलों को योग से जोड़ते हुए बताया कि स्वस्थ एवं आकर्षक मानव जीवन के सृजन में योग, व्यायाम एवं खेल का बहुत बड़ा योगदान होता है। 

अध्यक्षीय अभिभाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि खेल खेलना व्यक्ति के शारीरिक विकास के साथ मानसिक, मनोवैज्ञानिक तथा बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करता है। इसलिए यह उचित ही नहीं बल्कि आवश्यक भी है कि प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में खेल के प्रति अनुराग रखे और उसे अपनी दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण क्रिया के रूप मंे शामिल करे। क्रीड़ा प्रभारी डॉ राकेश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को खेल शिष्टाचार की शपथ दिलायी। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र, छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ गौरव पांडेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार पाल, डॉ सीमा कुमारी, डॉ अतुल कुमार कुशवाहा, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ हेमन्त कुमार बघेल, डॉ रचित जायसवाल, डॉ सिद्धान्त चतुर्वेदी, बलवन्त सिंह राजौदिया आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0