घर-घर खिलाई जाएगी 25 फरवरी तक फाइलेरिया दवा

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एमडीए का आयोजन 25...

Feb 21, 2025 - 10:35
Feb 21, 2025 - 10:37
 0  1
घर-घर खिलाई जाएगी 25 फरवरी तक फाइलेरिया दवा

चित्रकूट। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एमडीए का आयोजन 25 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर टीम ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जनमानस को कराया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक रामनगर में 115 टीमें व ब्लाक मऊ में 154 टीमें इस अभियान में लगाई गई है। साथ ही टीमों के कार्यों का पर्यवेक्षण करने को 49 सुपरवाइजर लगाए गये है। नोडल अधिकारी डा. जीआर रतमेले ने बताया कि ब्लॉक रामनगर में कुल जनसंख्या 105223 मे 55945 व ब्लॉक मऊ मे 161339 मे 86544 लोगों को अब तक दवा का सेवन कराया जा चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि जनपद स्तर से नोडल अधिकारियों व जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0