नेत्रहीन बालिका विद्यालय का किया भ्रमण
जयपुर से महाकुंभ सपरिवार स्नान करने आए आरके जैन अपनी जन्मभूमि चित्रकूट स्थित नेत्रहीन बालिका विद्यालय का...

चित्रकूट। जयपुर से महाकुंभ सपरिवार स्नान करने आए आरके जैन अपनी जन्मभूमि चित्रकूट स्थित नेत्रहीन बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। जहां दृष्टि की छात्राओं के बीच अपनी पत्नी अल्का जैन, बेटे चिरंजीव कौशल और बहु प्रिया चार्टर्ड अकाउंटेंट, नाती शौर्य ने शैक्षिक माहौल को देखा। दृष्टि संस्थान को सहयोग प्रदान करते हुए आगे भी इसके विकास के लिए योगदान देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक महासचिव शंकर लाल गुप्त ने आभार जताया। यह जानकारी डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन ने दी है।
What's Your Reaction?






