झाँसी : दिनदहाड़े बदमाश झपट्टा मारकर ले उड़े रुपयों से भरा थैला
नवाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर के समय चौराहे के समीप गोविंद चौराहे के पास से बदमाश स्कूटी..
 
                                सीओ बोले, छिनैती की घटना है,पड़ताल चल रही है
नवाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर के समय चौराहे के समीप गोविंद चौराहे के पास से बदमाश स्कूटी सवार का रुपयों से भरा थैला झपटकर रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला देवेन्द्र अपनी स्कूटी से सदर बाजार गया था। सदर बाजार के एक बैंक से वह 40 हजार रुपए निकालकर गोविंद चौराहे पहुंचा। रकम को देवेन्द्र ने अपने झोले में रखा था। गोविंद चौराहे पहुंचने के बाद उसने रकम सहित झोले को स्कूटी के हैंडल पर टांग दिया और कुछ सामान लेने के लिए उतरने लगा।
यह भी पढ़ें - झाँसी : पंचायत चुनाव में वोट खरीदने वालों का वहिष्कार करेंगी जल सहेलियां
इसी बीच बदमाश उसकी स्कूटी से झोला छीनकर भाग गये। इस छीना-झपटी में स्कूटी सवार स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया।
संभलते हुए स्कूटी सवार ने बदमाश का पीछा किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। मामले की सूचान पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें - बाँदा : 21 शहीद स्मारकों पर शहीदो को दी गई श्रृद्धान्जलि,पूर्व सैनिकों का सम्मान
सूचना मिलते ही सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह घटना स्थल पर जा पहुंचे। पहले यह माना जा रहा था कि मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है। बाद में तय हुआ कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था।
पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए जांच शुरु कर दी। सीओ सिटी ने बताया कि मामला छिनैती का है। पड़ताल की जा रही है। विभिन्न दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन: सचिन तेंदुलकर ट्वीट करने के बाद अचानक हुए ट्रोल
हि.स
What's Your Reaction?
 Like
        1
        Like
        1
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        1
        Love
        1
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        1
        Wow
        1
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            