बाँदा : 21 शहीद स्मारकों पर शहीदो को दी गई श्रृद्धान्जलि,पूर्व सैनिकों का सम्मान
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर स्थित 21 शहीद स्मारकों पर..
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर स्थित 21 शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा भारत माॅ के महान सपूतों को श्रृद्धान्जलि दी गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त सभी स्थलों पर नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये।जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने देश को स्वतंत्र कराने में हुए शहीदों को भावभीनी श्रृद्धान्जलि भूरागढ़ दुर्ग में स्थित शहीदों को अर्पित की।
यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन: सचिन तेंदुलकर ट्वीट करने के बाद अचानक हुए ट्रोल
इस अवसर पर सेवा निवृत्त सूबेदार डी.सी.श्रीवास्तव, डी.एस.तिवारी, वीरेन्द्र सिंह सेना मेडलिस्ट, मो.मूनिस खाॅन, राजनारायन कुशवाहा तथा एस.बी.सिंह एवं सूबेदार एन.के.शुक्ला, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा तथा डी.सी.एनआरएलएम करूणा करण पाण्डेय ने भी श्रृद्धान्जलि अर्पित की।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सेवा निवृृत्त सूबेदार एन.के.शुक्ला, एस.बी.सिंह को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। दीवारी नृत्य में रमेश पाल की टीम को सम्मानित किया गया तथा मार्शल आर्ट की मनमोहक प्रस्तुती भी दी गयी।
यह भी पढ़ें - इंटरनेशनल रेसलर गुरूराज की इस बांदा एकेडमी में पूरे देश के रेसलर सीख रहे हैं
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज जनपद के 21 जगहों पर बडी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है और यह लगातार एक वर्ष तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हम आज आजाद हैं, इस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के अनिगिनत सेनानियों ने अपनी कुरबानियां दी हैं।
श्री सिंह ने कहा कि चौरी-चौरा जैसी तमाम घटनाओं के कारण कई हमारी माताओं और बहनों की मांगे सूनी हुई हैं और कितनेे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, इसीलिए आज हम चैन की सांस ले पा रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित नवयुवक एवं बच्चों से कहा कि आप लोग मन लगाकर पढाई-लिखाई करें क्योंकि आप लोग इस देश के भविष्य हैं और भावी निर्माता भी हैं। उन्होंने उपस्थित सभी से आहवाहन किया कि सायं काल 06.30 बजे दीप प्रज्वलन का भी कार्यक्रम रखा गया है, सभी लोग प्रतिभाग करें और शहीदों को श्रृद्धान्जलि अर्पित करें।
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद बांदा के विभिन्न माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के द्वारा किया गया तथा भूरागढ़ शहीद स्मारक स्थल पर वन्दे मातरम् एवं प्रभात फेरी आयोजित की गयी।
सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज केनपथ बांदा की छात्राओं द्वारा चौरी-चौरा काण्ड का विशेष नाट्य मंचन आयोजित किया गया। भगवती प्रसाद ओमर बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य
प्रस्तुत किया गया तथा आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज के छात्रों द्वारा चैरी-चैरा काण्ड पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन किया गया तथा एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुती दी गयी।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की गौरी बनी बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्राण्ड एम्बेस्डर
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा एल.ई.डी. वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, जिला विद्यालय
निरीक्षक विनोेद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा एवं खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - Aero India 2021 में यूपी ने डिफेन्स कॉरिडोर का पवेलियन लगा की जोरशोर से भागीदारी, लीजिये