शादी में थूक लगाकर बना रहा था नान रोटी, ये वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में शादी समारोह में नान बना रहा युवक रोटी पर थूक लगाता नजर आ रहा..
मेरठ,
सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में शादी समारोह में नान बना रहा युवक रोटी पर थूक लगाता नजर आ रहा है। शनिवार को हिंदू संगठनों ने कलक्ट्रेट पर हंगामा करके आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी क्राइम रामअर्ज ने मेडिकल पुलिस को मामले की जांच सौंपी है।
यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर गुजरेगी
शुक्रवार को जिले के कई लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें किसी शादी समारोह में रोटी बनाने वाला युवक नान के ऊपर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। इस वीडियो को मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन का बताया जा रहा था।
शनिवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सचिन सिरोही के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपित पर लोगों का धर्म भ्रष्ट करने और कोरोना की महामारी फैलाने का आरोप लगाया।
कन्होंने कहा कि अरोमा गार्डन का मालिक इस वीडियो को पुराना बता कर अपना पिंड छुड़ा रहा है। जबकि युवक की पहचान भी हो चुकी है।
कार्यकर्ताओं ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि इस मामले में मेडिकल पुलिस को जांच सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - रियलिटी शो के मंच पर किया बीमारी का खुलासा, जाने किस बीमारी से जूझ रहीं नेहा कक्कड़
This peacful Roti maker doesn't have religion when caught spitting in Rotis@rahulroushan
— Srikanth (@Srikanth4Bharat) February 19, 2021
#Meerut pic.twitter.com/WFikTrzUGL
हि.स