PawriHoRhiHai ट्रेंड में देखिये कैसे लोग ले रहें हैं मजे
ये मैं हूँ, ये मेरी कार है और यहाँ Pawri हो रही है, ये है पूरा डायलाग जो आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है..
ये मैं हूँ, ये मेरी कार है और यहाँ Pawri हो रही है, ये है पूरा डायलाग जो आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है..
वैसे सोशल मीडिया पर कब कोई स्टार बन जाए, कहा नहीं जा सकता।
ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान की दानानीर मोबीन के साथ, वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं,
पार्टी के बीच अपना वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला और रातों रात स्टार बन गईं।