महोबा के शुभ चपरा ने यूपी में टॉप कर बुंदेलखंड को किया गौरवान्वित
वीरों की धरती बुंदेलखंड के महोबा निवासी छात्र शुभ चपरा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा...
वीरों की धरती बुंदेलखंड के महोबा निवासी छात्र शुभ चपरा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभ चपरा जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का छात्र है।
यह भी पढ़े- नामांकन में ही दिखाई दी झलक, चेयरमैनी पत्नियों के बजाय करेंगे पति
शुभ चपरा से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये सब उनके माता पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। शुभ लगातार 5 से 6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करते रहे हैं, शुभ आगे यूपीएससी में जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहते हैं ।
यह भी पढ़े- ट्रेन में 65 किलो वजन के चांदी के बिस्किट कहां से आये आरपीएफ जांच में जुटी
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी
सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं में टॉप किया
प्रियांशी सोनी को 98.33 प्रतिशत अंक मिले
कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय को 10वीं में दूसरा स्थान
कुशाग्र पांडेय को 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक मिले
अयोध्या की मिसखत नूर को भी प्रदेश में दूसरा स्थान
10वीं में मिसखत नूर को 97.83 प्रतिशत अंक मिले
10वीं में मथुरा के कृष्णा झा को तीसरा स्थान
10वीं में कृष्णा झा को 97.67 प्रतिशत अंक मिले
पीलीभीत के अर्पित गंगवार को भी 10वीं में तीसरा स्थान
पीलीभीत के अर्पित गंगवार को 10वीं में 97.67% अंक
10वीं में सुल्तानपुर की श्रेयशी सिंह को भी तीसरा स्थान
10वीं में श्रेयशी सिंह को 97.67 प्रतिशत अंक मिले।
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड 12वीं में महोबा के शुभ चापरा ने टॉप किया
महोबा के शुभ चापरा को 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक
12वीं में पीलीभीत के सौरभ गंगवार को दूसरा स्थान
पीलीभीत के सौरभ गंगवार को 12वीं में 97.20% अंक
इटावा की अनामिका को भी 12वीं परीक्षा में दूसरा स्थान
12वीं की परीक्षा में अनामिका को 97.20 प्रतिशत अंक
12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को तीसरा स्थान
12वीं में फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय को 97% अंक
12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को भी तीसरा स्थान
12वीं परीक्षा में फतेहपुर की खुशी को 97 प्रतिशत अंक
12वीं परीक्षा में सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को भी तीसरा स्थान
सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को 97 प्रतिशत अंक मिले