ट्रेन में 65 किलो वजन के चांदी के बिस्किट कहां से आये आरपीएफ जांच में जुटी

झांसी में आरपीएफ की टीम ने बीती रात ट्रेन में तीन युवकों के पास से 50 लाख रुपये की चांदी पकड़ी है। इसे जीएसटी विभाग...

Apr 25, 2023 - 04:38
Apr 25, 2023 - 04:55
 0  2
ट्रेन में 65 किलो वजन के चांदी के बिस्किट कहां से आये आरपीएफ जांच में जुटी

झांसी में आरपीएफ की टीम ने बीती रात ट्रेन में तीन युवकों के पास से 50 लाख रुपये की चांदी पकड़ी है। इसे जीएसटी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस में कुछ लोग भारी मात्रा में चांदी की तस्करी कर ले जा रहे हैं। इस पर आरपीएफ निरीक्षक रवींद्र कौशिक और डिटेक्टिव विंग की शिप्रा की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया। 

यह भी पढ़े- नामांकन में ही दिखाई दी झलक, चेयरमैनी पत्नियों के बजाय करेंगे पति 

इस दौरान जनरल कोच में तीन युवकों के पास से उनके बैग में 65 किलो 522 ग्राम वजन के चांदी के बिस्किट बरामद हुए, जिनकी कीमत 50 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है। युवक आशीष, नीरज और ऋषि चांदी को बिलासपुर से मथुरा ले जा रहे थे। वे चांदी से जुड़े कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। पकड़ी गई चांदी जीएसटी के हवाले कर दी गई है।

यह भी पढ़े- भाजपा ने निकाय चुनाव में मालती बासु समेत इन प्रत्याशियों को बनाया उम्मीदवार

बताते चलें कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस में कुछ लोग भारी मात्रा में चांदी की तस्करी कर ले जा रहे हैं। इस पर आरपीएफ निरीक्षक रवींद्र कौशिक और डिटेक्टिव विंग की शिप्रा की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया।इस दौरान जनरल कोच में तीन युवकों के पास से उनके बैग में 65 किलो 522 ग्राम वजन के चांदी के बिस्किट बरामद हुए, जिनकी कीमत 50 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है। 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0