बम से उड़ाने की धमकी : कानपुर सेंट्रल पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

शहर के प्रसिद्ध सिनेमाघरों व शॉपिंग मॉल को 26 जनवरी के दिन बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरे शहर में..

Jan 23, 2021 - 06:48
Jan 23, 2021 - 06:57
 0  2
बम से उड़ाने की धमकी : कानपुर सेंट्रल पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

कानपुर,

शहर के प्रसिद्ध सिनेमाघरों व शॉपिंग मॉल को 26 जनवरी के दिन बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया। तो वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में भी सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।

शुक्रवार को 72वें गणतंत्र दिवस के चार दिन पहले किसी अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम के 102 नंबर पर साउथ एक्समॉल, गुरुदेव सिनेमा सहित चार सिनेमाघरों को बम से उड़ाने की धमकी दी।

जिसके बाद पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई साथ ही पुलिस ने तत्काल पड़ताल शुरू कर दी है। यह फोन कहां से और किसके द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें - आईआरसीटीसी पर्यटकों को कराएगा चंडीगढ़, शिमला और मनाली की सैर, बुकिंग शुरू

पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। ऐसे में सभी खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए हैं। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

वहीं इस अफवाह से कानपुर सेंट्रल पर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पी.के.ओझा ने अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

जिसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म पर आने व जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग व प्लेटफार्म पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की।

checking bags at kanpur central station

यह भी पढ़ें - बाँदा में अब दिखने लगा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लीजिये एक झलक

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0