आईएएसबी ने भागवत प्रसाद क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जीता

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत बुधवार को 12वे दिन बीपीएमआईसी और आईएएस बी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया..

Dec 22, 2021 - 08:30
Dec 22, 2021 - 08:30
 0  5
आईएएसबी ने भागवत प्रसाद क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जीता

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत बुधवार को 12वे दिन बीपीएमआईसी और आईएएस बी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें आईएएसबी  ने बीपी एमआईसी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। आज भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग में 12वे दिन इस लीग का आखिरी व फाइनल मैच बीपीएमआईसी बनाम आईएएस बी के बीच खेला गया।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बटन दबाकर बांदा के 456 ग्रामों की 125544 घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे

आईएएस बी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन पर आल आउट हो गई।सर्वाधिक रन उत्कर्ष यादव ने 30  रन व सियोन माही ने 27 रन बनाए। बीपीएमआईसी की तरफ से सर्वाधिक विकेट विकास सिंह ने 6 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीएमआईसी केवल 103 रन ही बना सकी।सर्वाधिक रन जीशान ने 16 रन बनाए। आईएएस बी की तरफ से  शिवम तिवारी व शाह अलि ने 3-3 विकेट लिए। आज के मैच के मैन आफ द मैच विकास सिंह रहे।

मैच के दौरान अंपेयर अमन सिंह परिहार, वेद प्रकाश, दीपेंद्र, कृष्ण कुमार तिवारी और मैच के स्कोरर वैभव त्रिवेदी, अमन द्विवेदी रहे।आज के मैच के मुख्य अतिथि रणजी खिलाड़ी  विपुलेन्द्र विक्रम सिंह , संत कुमार गुप्ता , मयंक गुप्ता सर्राफ, वासिफ जमा खां, जी. एस.  पाल, डॉ. चंद्रसौरिया , राम लखन कुशवाहा संस्थापक भागवत प्रसाद मैमोरियल अकादमी, शुभम,अभिषेक, विवेक, आयुष, नीरज, अनुराग, अतुल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - शराब के नशे में ट्रक चालक ने दंपत्ति व उसके बेटे को रौंदा, गाय को कुचला युवक व गाय की मौत

यह भी पढ़ें - आईटीआई के रोजगार मेले में 14 कम्पनियों ने 311 अभ्यर्थियों का किया चयन

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1