आईटीआई के रोजगार मेले में 14 कम्पनियों ने 311 अभ्यर्थियों का किया चयन

जनपद बांदा के नोड्ल आईटीआई में आज मिशन रोजगार योजनान्तर्गत-2021 के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण..

आईटीआई के रोजगार मेले में 14 कम्पनियों ने 311 अभ्यर्थियों का किया चयन

जनपद बांदा के नोड्ल आईटीआई में आज मिशन रोजगार योजनान्तर्गत-2021 के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन बांदा के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में जनपद बांदा एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 14 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। पूरे दिन चले चयन प्रक्रिया के उपरान्त उपस्थित 901 मे से कुल 311 का चयन किया गया। 

यह भी पढ़ें - आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार

बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड, उप्र सरकार के उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल  मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के उद्घाटन किया। उन्होनें मेला पण्डाल में उपस्थित सभी युवक एवं युवतियों को उक्त रोजगार मेले में सफल होने को आर्शीवचन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद बांदा के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 

उक्त वृहद रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक  राम मूर्ति,  एसपी पाण्डेय,  नीरज गुप्ता एवं संस्थान बांदा के  प्रेम कुमार, मुख्य मेला प्रभारी,  राम बदन पटेल एवं  मो. शरीफ एमआईएस मैनेजर, महात्मा गॉधी नेशनल फेलो जतिन तोमर, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती पूजा, श्रीमती ललिता त्रिपाठी, श्रीमती रेनू निगम अनु., दयाराम,  पी.के. सोनी इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया गया। अन्त में संस्थान के नोड्ल प्रधानाचार्य आर.के. मौर्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मनीष खंडेलवाल व मंजिल यादव मिस्टर और मिस इंफिनिक्स 2021 बने

यह भी पढ़ें - फाइलेरिया के इलाज में मंडल की इकलौती नाइट क्लीनिक बनी मील का पत्थर

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
2
angry
0
sad
1
wow
1