प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बटन दबाकर बांदा के 456 ग्रामों की 125544 घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे

प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों का डिजिटल वितरण कार्यक्रम 23 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ..

Dec 22, 2021 - 04:56
Dec 22, 2021 - 04:58
 0  5
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बटन दबाकर बांदा के 456 ग्रामों की 125544 घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)

प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों का डिजिटल वितरण कार्यक्रम 23 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें जनपद में कुल 456 ग्रामों की 125544 घरौनियों का बटन दबाकर डिजिटल वितरण करेंगे। 

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में तैयार की गयी घरौनियों के वितरण का कार्यक्रम तहसील स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भौतिक रूप से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - शराब के नशे में ट्रक चालक ने दंपत्ति व उसके बेटे को रौंदा, गाय को कुचला युवक व गाय की मौत

जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वेबलिंग पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा जायेगा और कार्यक्रम के वेबलिंक व समय की सूचना परिषद से प्राप्त होने पर उपलब्ध करायी जायेगी।  उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 15 हजार ग्रामों में तैयार की गयी नई बीस लाख घरौनियों का बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया जायेगा।

प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाते ही सभी सम्बन्धित लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त होगा जिसे खोलकर सम्बन्धित लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेगें।  उक्त कार्यक्रम का वेब कास्ट द्वारा सीधा प्रसारण किया जायेगा। जनपद की तहसील बांदा में 76 ग्रामों की 22877, तहसील बबेरू में 152 ग्रामों की 40114, तहसील नरैनी में 136 ग्रामों की 29867, तहसील अतर्रा में 39 ग्रामों की 14762 व तहसील पैलानी में 53 ग्रामों की 17924 घरौनियों का, जनपद में कुल 456 ग्रामों की 125544 घरौनियों का वितरण किया जाना है।

यह भी पढ़ें - आईटीआई के रोजगार मेले में 14 कम्पनियों ने 311 अभ्यर्थियों का किया चयन

यह भी पढ़ें - आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1