चंदेरी से पत्थर भरकर ललितपुर में घुसे, पांच ट्रैक्टरों का क्या हुआ
पत्थर से भरे पांच टैक्टर ललितपुर सीमा में अवैध रूप से घुसते ही चेकिंग के दौरान राजघाट पुलिस ने पकड़ लिये..
पत्थर से भरे पांच टैक्टर ललितपुर सीमा में अवैध रूप से घुसते ही चेकिंग के दौरान राजघाट पुलिस ने पकड़ लिये। सूचना मिलने पर खनिज अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर यूपी में आने के अभिलेख न मिलने पर टैªक्टर को सीज कर दिया।
शुक्रवार की सुबह चैकी इंचार्ज राजघाट राजबाबू यादव अपने हमराहों के साथ एमपी-यूपी बाॅर्डर राजघाट पर चेकिंग कर रहे थे तभी पत्थर लेकर यूपी सीमा में प्रवेश करने वाले पांच ट्रैक्टरों को रोका।
यह भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन का मानव के जीवन इस प्रकार पड़ रहा है बुरा प्रभाव
जब उनसे यूपी में आने वाले सम्बंधित कागजात मांगे गये तो वह नहीं बता सके, जिसके बाद उन्हें चैकी लाया गया। इसके बाद खनिज अधिकारी को सूचना दी गयी।
खनिज अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पांचों ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया। चैकी इंचार्ज राजबाबू ने बताया कि टैक्टर चालकों के पास जो भी रवन्ना आदि थे वह मध्य प्रदेश चंदेरी के थे।
यूपी में आने वाले अभिलेख नहीं थे, जिसके चलते पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - बिग बॉस 14 फिनाले: अभिनव शुक्ला ने फिनाले से पहले ही की 'पावरी', और बताया विनर