बिना मास्क लगाकर ललितपुर में घूमने वाले 10486 लोगों पर हुई कार्रवाई

कोरोना वायरस के चलते जनपद में सोशल डिस्टेन्सिंग व बिना मास्क लगाकर घूमना व लाॅक डाउन के दौरान सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है...

Jul 18, 2020 - 14:20
Jul 18, 2020 - 14:20
 0  1
बिना मास्क लगाकर ललितपुर में घूमने वाले 10486 लोगों पर हुई कार्रवाई
M.M. Beg, SP, Lalitpur

पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने बताया कि जनपद में 17 जुलाई तक 4254 वाहनों के चालान किये गये। 38.86 लाख राजस्व वसूला गया। इसके अलावा धारा 153 (3) बिना मास्क पहने घरों के बाहर निकलने वाले 10486 लोगों के चालान किये गये और इनसे 12 लाख 26 हजार 50 रुपये की धनराशि वसूल की गयी।

यह भी पढ़ें : मास्क न पहननें वालों की गोपनीय जांच कराई जाए : आयुक्त

इसके अलावा धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188 के तहत 94 लोगों पर कार्रवाई की गयी है। साथ ही साथ दो पहिया वाहनों पर एक सवारी से अधिक बैठाने वाले 1613 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 22 हजार 950 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

रात्रि 10 बजे के बाद सड़कों पर घूमते पाये जाने वाले 1146 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनसे 1 लाख 44 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया। 

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण बढ़ने से डीआईजी ने संभाला मोर्चा

(हिन्दुस्थान समाचार)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0