जलवायु परिवर्तन का मानव के जीवन इस प्रकार पड़ रहा है बुरा प्रभाव 

आज  बाँदा वन प्रभाग, बाँदा द्वारा तिंदवारी रेंज के माचा एवं पैलानी रेंज के अमारा गांव में एन०ए०एफ०सी०सी० योजना

Feb 20, 2021 - 09:46
Feb 20, 2021 - 09:50
 0  5
जलवायु परिवर्तन का मानव के जीवन इस प्रकार पड़ रहा है बुरा प्रभाव 

आज  बाँदा वन प्रभाग, बाँदा द्वारा तिंदवारी रेंज के माचा एवं पैलानी रेंज के अमारा गांव में एन०ए०एफ०सी०सी० योजना के अंतर्गत जलवायु लचीलापन, अनुकलन और सामुदायिक गतिशीलता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रभागीय वनाधिकारी, एम० पी० गौतम ने की । कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में वानिकी महाविद्यालय, बाँदा कृषि एवं प्राधौगिकी विश्विद्यालय, बाँदा के असिस्टेंट प्रोफेसर डा०अवनीश शर्मा  ने जलवायु

परिवर्तन पर लोंगो को जागरूक करते बताया कि जलवायु परिवर्तन पर मानव के जीवन मे किस प्रकार से बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे अपने वनों का संरक्षण करते हुए जालवायु परिवर्तन में सुधार ला सकते है।

यह भी पढ़ें - जखनी क्रिकेट टूर्नामेंट में नरसिंह क्लब विजेता बना 

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम ने एनएफसीसी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने यह योजना पूरे देश भर में शुरू की है, और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई है।

इस योजना की सफलता के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बिग बॉस 14 फिनाले: अभिनव शुक्ला ने फिनाले से पहले ही की 'पावरी',  और बताया विनर

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0