इंदौर से ललितपुर आ रही यात्री बस खड़ी बस से टकराई , 36 घायल

ललितपुर के निकट एनएच 44 पर खड़ी बस में पीछे से आई यात्री बस टकराने से दोनों बसों में सवार तीन तीन दर्जन से..

इंदौर से ललितपुर आ रही यात्री बस खड़ी बस से टकराई , 36 घायल

ललितपुर के निकट एनएच 44 पर खड़ी बस में पीछे से आई यात्री बस टकराने से दोनों बसों में सवार तीन तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । 

बताया गया कि इंदौर से ललितपुर आ रही यात्री बस के चालक ने सुबह घना कोहरे के कारण बस को ललितपुर के निकट नेहरू महाविद्यालय के पीछे से निकले एनएच 44 पर  खड़ी कर दी । तभी सागर से झांसी की ओर तेज गति से जा रही छाबड़ा बस कम्पनी की बस ने पीछे से  इंदौर बस में जा घुसी ।

यह भी पढ़ें - मुस्लिमों ने कराया हिंदू युवक का अंतिम संस्कार

जिसके चलते इंदौर बस हाइवे से नीचे उतरती ही कालेज के बाउंड्रीबाल तोड़ते हुए मैदान में जा पहुंची । वहीं दोनों बसों में सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं । जहां 10 यात्रियों की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।

वहीं मामूली घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।  इमरेंजी मेडिकल ऑफिसर डॉ एलबी गुप्ता ने बताया कि 36 से अधिक घायलों को उपचार के लिए लाया गया हैं । जिनमें 10 लोगों की हालत गम्भीर हैं ।

36 से अधिक यात्री घायल ललितपुर के निकट एनएच 44 पर खड़ी बस में पीछे से आई यात्री बस टकराने से दोनों बसों में सवार तीन तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।

यह भी पढ़ें - 11 बहुओं ने बनवाया अपनी सास का मंदिर, रोजाना करती हैं पूजा-आरती

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0