कानपुर में देह व्यापार का फिर पकड़ा गया रैकेट
हरबंश मोहाल थाना क्षेत्रान्तर्गत में देह व्यापार की सूचना पाकर पुलिस ने बुधवार को एक होटल में छापा मारा। यहां से कई प्रेमी जोड़ों को अपत्तिजनक..

कानपुर,
हरबंश मोहाल थाना क्षेत्रान्तर्गत में देह व्यापार की सूचना पाकर पुलिस ने बुधवार को एक होटल में छापा मारा। यहां से कई प्रेमी जोड़ों को अपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस प्रेमी जोड़ो होटल के कर्मचारियों को थाने ले गई।
क्षेत्राधिकारी पुष्पांजली सिंह ने बताया कि हरबंश मोहाल और कलेक्टरगंज की सयुंक्त थाना पुलिस ने राजरतन होटल में छापा मारा।
यह भी पढ़ें - भोलेनाथ की नगरी में गैस पाइपलाइन का विश्व कीर्तिमान..
यहां से कई प्रेमीजोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने जब होटल का विजिटर रजिस्टर देखा तो उसमें पकड़े गए लोगों का नाम और आईडी नहीं था।
क्षेत्राधिकारी का कहना है कि प्रेमीजोड़े और होटल कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आये हैं। घटना के बाद से संचालक फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें - टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने बिकनी में ढ़ाया कहर
हि.स
What's Your Reaction?






