यूपी बोर्ड 2020 कक्षा 10, 12 परीक्षा परिणाम घोषित : छात्राओं ने फिर मारी बाजी

Jun 27, 2020 - 16:22
Jun 29, 2020 - 22:33
 0  14
यूपी बोर्ड 2020 कक्षा 10, 12 परीक्षा परिणाम घोषित : छात्राओं ने फिर मारी बाजी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 12:30 बजे घोषित हो गये। इस बार हाईस्कूल के 83.31 और इंटर के 74.63 प्रतिशत परिक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये।

परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा उप्र के निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने घोषित किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर इंटर में टॉप किया। वहीं इसी कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा टॉप किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि तीन दिन में छात्रों को डिजिटल अंक मिलेंगे।

बोर्ड परीक्षा परिणाम-

हाईस्कूल- 23 लाख 9802 बच्चे उत्तीर्ण

कुल 83.31 % बच्चे पास हुए...हाईस्कूल 83.31% रिजल्ट लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 7.29% रहा.

इंटर अनुराग मलिक, पहला स्थान-श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत, बागपत, 97% अंक

प्रांजल सिंह दूसरा 96% एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज

उत्कर्ष शुक्ल तीसरा स्थान, 94.80% श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया

हाई स्कूल- रिया जैन  टॉप बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कालेज-96.67%

अभिमन्यु वर्मा ने दूसरे स्थान हासिल किया 95.83%, श्री साईं इंटर कालेज, बाराबंकी

योगेश प्रताप सिंह थर्ड, सद्भावना इंटर कालेज, जीवल, बाराबंकी 95.33% अंक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0