बैंक शाखा बांदा में रक्तदान शिविर का आयोजन, बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान
HDFC बैंक की सभी शाखाओं में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
HDFC बैंक शाखा बांदा में रक्तदान शिविर का आयोजन, बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान
बांदा। HDFC बैंक की सभी शाखाओं में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बैंक के कर्मचारियों ने इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस विशेष अवसर पर शिविर के आयोजक संतोष प्रजापति और ऋषि पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में बैंक के समस्त स्टाफ ने रक्तदान किया। प्रमुख रूप से मोहम्मद इरफान, अर्जुन सिंह, कृष्ण कुमार, अभिजीत सिंह और स्वयं शाखा प्रबंधक ने रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस मौके पर संतोष प्रजापति और ऋषि पांडे ने कहा, "रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं। यह जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है, और समाज के हर वर्ग को इस नेक कार्य में भागीदारी करनी चाहिए।"
शिविर में अस्पताल के कर्मी प्रमोद द्विवेदी और अर्चना यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाता है बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक संदेश भी फैलाता है।