बांदाःनिकाय चुनाव भय मुक्त संपन्न कराने को,पुलिस ने इस तरह की किलेबंदी

प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जनपद के 107 मतदान केंद्रों के 278 पोलिंग बूथों पर गुरुवार को वोटिंग...

May 10, 2023 - 06:14
May 10, 2023 - 06:29
 0  5
बांदाःनिकाय चुनाव भय मुक्त संपन्न कराने को,पुलिस ने इस तरह की किलेबंदी

प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जनपद के 107 मतदान केंद्रों के 278 पोलिंग बूथों पर गुरुवार को वोटिंग होगी। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एक कंपनी अर्धसैनिक बल व एक कंपनी दो प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े- 200 मी.के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नही लगेगा, कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र नही जायेंगे

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जनपद में 2 नगरपालिका व 6 नगर पंचायतों सहित 133 वार्डों के लिए 107 मतदान केन्द्रों पर स्थापित 278 पोलिंग बूथों पर चुनाव होने हैं। जिसके दृष्टिगत भारी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। म.प्र के साथ लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा सहित जनपद चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर से लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। जनपद में 4 अन्तर्राज्यीय, 7 अन्तर्जनदीय व 21 जनपदीय बैरियर लगाये गये हैं। पुलिस लाइन बांदा में मुख्य कंट्रोल रुम के साथ-साथ नरैनी, बबेरु, बिसंडा व तिन्दवारी में 4 सब-कंट्रोल रुम बनाये गये है। इसके साथ ही 216 निरीक्षक उपनिरीक्षक, 1035 मुख्य आरक्षी आरक्षी, 556 होमगार्ड जवानों सहित 1 कम्पनी अर्धसैनिक बल व 1 कम्पनी 2 प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक थाने पर एक-एक पुलिस रिजर्व पार्टी को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े-बंजर और बीहड़ की समस्या से मुक्त हुआ है बुंदेलखंड, अब बनेगा धरती का स्वर्ग 

पूरे जनपद में 28 क्लस्टर मोबाइल व 23 सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह 10 फ्लाईंग स्क्वायड टीम व 19 स्थायी निगरानी टीम क्रियाशील रहेंगी। इधर जनपद में गुरुवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लगाये गये पुलिस बल को जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया गया। वहीं पोलिंग पार्टियां आज रवाना हुई।

यह भी पढ़े- बांदाः दो नगरपालिका व छह नगर पंचायतों के 1029 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, 2.53 लाख मतदाता करेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0