200 मी.के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नही लगेगा, कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र नही जायेंगे
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को कलेक्टेªट सभागार में शनिवार...
बांदा, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को कलेक्टेªट सभागार में शनिवार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट तथा जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि 200 मी. के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नही लगाया जायेगा तथा कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र के अंदर नही जायेंगे। सभी अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी की जायेगी।
यह भी पढ़े- शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान टीटीई स्टाफ के बर्ताव से नाराज, उमा भारती की शिकायत पर इन पर गिरी गाज
उन्होने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट ड्यूटी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर रूट आदि एवं व्यवस्थायें अवश्य चेक कर लें, यदि बूथ पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करा दें। मतदान के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में प्रातःकाल समय से उपस्थित होकर मतदान प्रारम्भ करायेंगेे तथा भ्रमण पर रहेंगे।
यह भी पढ़े- हमीरपुरः मां की तेरहवीं के कार्ड बांटकर घर लौट रहे दो दोस्त हादसे का शिकार
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ पर रवानगी के समय जोनल सेेक्टर मजिस्टेªट पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन उपस्थित रहकर पोलिंग पार्टियों को समस्त मतदान सामग्री के साथ सम्बन्धित वाहन में बैठाकर रवाना करायेंगे। पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचने के बाद रात्रि प्रवास अपने केन्द्र पर ही करेंगे तथा किसी का भोजन व आतिथ्य स्वीकार नही करेंगे। सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर रखेंगे। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल उपस्थित होकर उसका निदान करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरान्त मतपेटिकाओं को विधिवत सील कराकर पोलिंग पार्टियों को स्ट्राग रूम स्थल के लिए पुुलिस बल के साथ भेजेंगे।
यह भी पढ़े- बांदाः शरारती तत्वों की साजिश पर पुलिस अलर्ट, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन नेे पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र पर अनावश्यक भीड एकत्र न होने पाये। सभी पोलिंग एजेन्टों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जायेगी। कोई भी एजेन्ट मतदान केन्द्र के बाहर बार-बार नही जायेगें, इसका विशेष ध्यान रखेगें। मतदान केर्न्द्रों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थानों पर अपनी मतपेटिकाओं को अभिलेखों के साथ जमा करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ की सूचना एवं दो दो घण्टे तथा मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान प्रतिशत की सूचना कन्ट्रोल रूम को देंगे। कहा कि मतदान केन्द्र पर कोई भी शस्त्र आदि लेकर प्रवेश नही करेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम.पी.सिंह, नगर मजिस्टेªट राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त जोनल सेक्टर मजिस्टेªट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।