चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा ने लहराया जीत का परचम

चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा की जीत हुई लहराया परचम।सांसद आर के पटेल,मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,विधायक आनंद शुक्ला..

Jul 10, 2021 - 09:18
Jul 10, 2021 - 09:38
 0  4
चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा ने लहराया जीत का परचम
चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा

चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा की जीत हुई लहराया परचम।सांसद आर के पटेल,मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,विधायक आनंद शुक्ला, व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे सहित भाजपा पदाधिकारियों ने सभी जीते हुये प्रत्यासी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चित्रकूट दौरे का दूसरा दिन

मानिकपुर ब्लाक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद मिश्रा 51 वोटों से जीत की हासिल, बीजेपी प्रत्याशी 68 वोट पाकर जीते,सपा प्रत्याशी अवधेश त्रिपाठी को मिले कुल 17 वोट,दो वोट हुए इनवैलिड ।कर्वी ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी 6 वोट से गोमती देवी जीती,बीजेपी प्रत्याशी गोमती देवी को 56 वोट मिले,सपा प्रत्याशी ममता को 50 वोट मिले,4 वोट हुए इनवैलिड,कुल पड़े थे 110 वोट।

पहाड़ी ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी सुशील द्विवेदी जीते,सुशील द्विवेदी 46 वोट पाकर 7 वोटो से जीते,निर्दली प्रत्याशी प्रिया पांडे 39 वोट पाई,कुल 91 वोट पड़े,6 वोट हुए इनवैलिड। वहीं रामनगर ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी गंगाधर मिश्रा व मऊ ब्लाक से भाजपा सुशीला देवी निर्विरोध विजई हुई।

चित्रकूट के पांचों ब्लाकों में भाजपा की जीत हुई लहराया परचम।सांसद आर के पटेल,मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,विधायक आनंद शुक्ला, व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे सहित भाजपा पदाधिकारियों ने सभी जीते हुये प्रत्यासी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें - संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे चित्रकूट, चिंतन शिविर में होंगे शामिल

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0