चित्रकूट में तीन सगे भाई समेत चार कोरोना संक्रमित

चित्रकूट में तीन सगे भाई समेत चार कोरोना संक्रमित

राजकुमार याज्ञिक@ मऊ (चित्रकूट)

गुड़गांव, सूरत, मुम्बई से आकर क्वारंटीन हुए थे युवक, दो गांव हाट स्पाट

जनपद के मऊ तहसील क्षेत्र के दो गांवों के क्वारंटीन चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर मेडिकल कालेज बांदा भेजा गया है। सीएमओ ने बताया कि 64 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई थी। गुरुवार को 80 सैम्पल जांच को भेजे गए हैं। दोनो गांवों को हाट स्पाट घोषित किया है। अब कुल 33 पाजिटिव कोरोना केस होने के साथ ही 15 हाट स्पाट क्षेत्र बनाए गए हैं।
 
ज्ञात हो कि बाहरी प्रांतों से आए प्रवासियों से जनपद में 33 कोरोना पाजिटिव केस हो गए हैं। गुरुवार को आई 64 जांच रिपोर्ट में चार कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें मऊ तहसील क्षेत्र के खजुरिहा खुर्द गांव के तीन सगे भाई जो गुडगांव व सूरत से आकर शिवरामपुर स्थित आईटीआई सेंटर में क्वारंटीन हुए थे। इसी क्रम में मुम्बई से आए इटवा महुलिया गांव का एक युवक की रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर चारो को बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया है।

सीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि चार पाजिटिव केस आए हैं। दोनो गांवों को हाट स्पाट घोषित किया है। दोनो गांवों को सेनेटाइज कराया है। परिजनों की भी जांच कराकर क्वारंटाइन कराया जाएगा। बताया कि जिले में कुल 33 कोरोना पाजिटिव केस में 15 ठीक हुए हैं। जबकि दो की मृत्यु हो चुकी है। अब 16 एक्टिव केस हैं। 15 हाट स्पाट बनाए गए हैं। जिले में 80 लोगों के सैम्पल जांच को भेजा है। सभी संक्रमितों को मेडिकल कालेज बांदा भेजा गया है। एसडीएम राजबहादुर समेत स्वास्थ्य टीम ने गांव जाकर निरीक्षण किया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0