चित्रकूट में मिले कोरोना के 3 नये मरीज

चित्रकूट में मिले कोरोना के 3 नये मरीज

आशीष उपाध्याय@ चित्रकूट

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उन्होंने धुस मैदान  पुरानी बाजार करबी वार्ड नंबर 21 का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वार्ड के क्षेत्र को तत्काल सील कराकर हॉटस्पॉट घोषित किया जाए।

यह भी पढ़ें : पॉजिटिव मरीज मिलने से बाँदा चित्रकूट सांसद की कालोनी भी सील

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र पर सैनिटाइज करा दिया जाए तथा पूरे घर के लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र को निर्देश दिए कि सभी गलियों को पूर्णतया सील कर दें तथा होम डिलीवरी के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर रजनीश यादव से कहा कि पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक पॉजिटिव केस विकासखंड करबी के ग्राम बैहार तथा दूसरा केस विकासखंड पहाड़ी के ग्राम बरद्वारा एवं तीसरा केस धुस के मैदान वार्ड नंबर 21 कर्वी पुरानी बाजार पर पाया गया है।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे युवक की मौत

तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम राजकीय तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाहर से आए हुए प्रवासियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी की। उन्होंने उप जिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडे तथा नामित अधिकारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी  राजेश कुमार यादव को निर्देश दिए बाहर से आने वाले प्रवासियों को सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें।जनपद के जो भी प्रवासी आए  उन्हें राहत किट भी प्रदान किया जाए।तथा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई अच्छे ढंग से करा ली जाए प्रतिदिन सैनिटाइज अवश्य कराया जाए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0