कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 14 दिसम्बर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि यंत्र की खरीदारी करने पर किसानों को अनुदान उपलब्ध करा रही है...

Dec 11, 2023 - 04:03
Dec 11, 2023 - 04:32
 0  1
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 14 दिसम्बर तक करें आवेदन
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि यंत्र की खरीदारी करने पर किसानों को अनुदान उपलब्ध करा रही है। कृषि यंत्र खरीदने के इच्छुक किसान 14 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

सरकार कृषि विभाग के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने का अवसर किसानों को उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़े : बांदा में दर्ज मुकदमें में मुख्तार अंसारी को नही मिली राहत, जमानत अर्जी खारिज

कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में पहले आओ-पहले पाओ व्यवस्था को समाप्त कर प्राप्त आवेदन के लिए बुकिंग में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार, इनके नाम रेस में

14 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

  • इच्छुक कृषक 14 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। 30 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
  • लाभार्थी/कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculturs.up.gov.in पर "यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ई-लॉटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। लक्ष्य की पूर्ति न होने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लॉटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
  • ई-लॉटरी हेतु स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों के मध्य संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक द्वारा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : उप्र में कमर-तोड़ स्पीड ब्रेकर की जगह टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का होगा निर्माण

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लान्टर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर व ब्रस कटर पर अनुदान मिलेगा। इसके अलावा मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेन्ट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि पर अनुदान का लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बांदा : नगर निकायों द्वारा विशेष अभियान चलाकर 1736 अवैध होर्डिंग्स हटाये गए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0