Myntra के लोगो के बाद, अब लोगों ने इन कंपनियों के लोगो में भी पायी अश्लीलता

कुछ दिनों से आप देख रहे होंगे कि Myntra का लोगो बहुत चर्चा में हैं, आपको भी दिमाग में आया होगा..

Myntra के लोगो के बाद, अब लोगों ने इन कंपनियों के लोगो में भी पायी अश्लीलता
Myntra ने लोगो किया चेंज

कुछ दिनों से आप देख रहे होंगे कि Myntra का लोगो बहुत चर्चा में हैं, आपको भी दिमाग में आया होगा इसमें क्या चर्चा में आने वाली बात है, दरअसल ऐसा है किसी ने कहा कि इस लोगो में M जो बना है वो महिला के पाँव सा मिल रहा है इसलिए ये अपमानजनक है।

यह भी पढ़ें - कपिल शर्मा के घर गूंजी फिर किलकारी, गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म

आखिर में कंपनी ने अपना लोगो चेंज कर दिया लेकिन हैं न बेमतलब बात मतलब जहाँ किसी का उल्टा दिमाग न लग रहा हो, अब वहां हर कोई अपना उल्टा दिमाग ही चलाएगा।

अब क्या था यूँ समझ लीजिये कि एक एक करके सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय देना शुरू कर दी, अब लोगों को हर लोगो में कुछ गलत ही नजर आया..देखिये

यह भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

ये हैं करन इन्हें लगता है की अब दूरदर्शन का लोगो बदलना चाहिए,

ये हैं सुनील इन्हें जीमेल के लोगो में कुछ नजर आ रहा है,

इन महाशय ने तो संतरे को भी नहीं छोड़ा,

ये हैं केशु इन्हे रेनॉल्ट के लोगो को बदलवाना है,

इसी तरह और भी लोगों ने अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी, आप इस तरह के लोगो में अपनी क्या राय रखते हैं वो हमे भी कमेंट में साझा करिये और मनोरंजन से जुडी ख़बरों के लिए देखिये बुंदेलखंड न्यूज़ (bundelkhandnews.com)।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0