फतेहपुर सेना भर्ती रैली के लम्बित उम्मीदवारों की चिकित्सा समीक्षा शुरू 

प्रदेश के 13 जनपदों औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव के लिए हुई भर्ती रैली के लम्बित उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा की समीक्षा शुरू कर दी गई है...

फतेहपुर सेना भर्ती रैली के लम्बित उम्मीदवारों की चिकित्सा समीक्षा शुरू 

लखनऊ, (हि.स.)

प्रदेश के 13 जनपदों औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव के लिए हुई भर्ती रैली के लम्बित उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा की समीक्षा शुरू कर दी गई है। यह भर्ती रैली विगत 02 से 20 फरवरी तक फतेहपुर में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : पुलिस कप्तान के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

मध्य कमान के प्रवक्ता के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण बेस अस्पताल लखनऊ-कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में लम्बित 488 उम्मीदवारों का मेडिकल शुरू हो गया है। उम्मीदवारों को बेस अस्पताल लखनऊ में 21 सितम्बर से और कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में 25 सितम्बर से रिपोर्ट करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : क्रेशर व्यापारी की हत्या के मामले में विजिलेंस की टीम ने शुरू की जांच पड़ताल

मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान सभी उम्मीदवारों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप होने के साथ सब उम्मीदवारों को कोविड -19 के संबंध में जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी का आगरा कनेक्शन, जब औरंगजेब को दिया था चकमा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0