पुलिस कप्तान के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में आज  जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया...

पुलिस कप्तान के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में आज  जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अपराधियों में हड़कंप मचा रहा ,कई वाहन एक किलोमीटर दूर से ही वाहन लेकर भाग खड़े हुये।

यह भी पढ़ें : क्रेशर व्यापारी की हत्या के मामले में विजिलेंस की टीम ने शुरू की जांच पड़ताल

पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अतर्रा चुंगी सहित  कई स्थानों पर संदिग्ध वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई तथा कोविड 19 पर जारी गाइडलाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के लोगों पर कार्यवाही की गई है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चला कर संदिग्ध वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने के साथ साथ यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। आदेश निर्देशों के अनुपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग अभियान का जायजा लेने क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा अभियान की  गुणवत्ता को देखने स्वयं पहुंचकर कई स्थानों को पर की जा रही चैकिंग का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में 11 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्ता

शहर के अतर्रा शहर के अतर्रा चुंगी, नेशनल हाइवे रोड सहित मुख्य मार्गो पर चलता रहा चेकिंग अभियान, वाहनों को रोककर तलाशी ली जाती रही, जांचे गए कागज, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाया गया भारी जुर्मानाऔर उनकी रसीद काटी गई। आम नागरिकों और नियम से वाहन चलाने वालों ने पुलिस कप्तान  के इस अभियान की सराहना की है।

यह भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी का आगरा कनेक्शन, जब औरंगजेब को दिया था चकमा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0