सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग बमोरी चौराहे से हटाया गया अतिक्रमण
सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग बमोरी चौराहे से बुधवार को कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक की उपस्थिति में..
सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग बमोरी चौराहे से बुधवार को कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण अस्थाना, नायब तहसीलदार आदर्श जैन, सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर, मानस द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें - आईआईटी कानपुर परिसर में तेंदुए की तलाश में लगी है तीन टीमें
अनुविभागीय अधिकारी सपना त्रिपाठी ने बताया कि बमोरी चौराहे पर लगभग 10 से अधिक छोटी-बड़ी गुमटियों, ढाबे ,दुकान आदि का अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटने से रहली तरफ जाने वाली रोड चौड़ी होगी एवं आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - देवर ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर ससुरालियों ने ली बहू की जान
यह भी पढ़ें - मौन साधकों ने 48 घंटे के व्रत के लिए जंगल में डेरा डालकर खेली लट्ठमार दिवाली
हिस