कैसे चलेगा बिजली विभाग, 6 जिलों के 470 करोड़ बकाया

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सागर क्षेत्रान्तर्गत समस्त छह जिलों मैं घरेलू उपभोक्ताओं पर 268.39 करोड़...

Dec 7, 2022 - 08:12
Dec 7, 2022 - 08:25
 0  7
कैसे चलेगा बिजली विभाग, 6 जिलों के 470 करोड़ बकाया

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सागर क्षेत्रान्तर्गत समस्त छह जिलों मैं घरेलू उपभोक्ताओं पर 268.39 करोड़ रुपयों की एवं सिंचाई पंपों पर 39.16 करोड रुपयों की तथा सभी श्रेणियों में 469.43 करोड रुपये की राशि बकाया है।

यह भी पढ़ें - यूपी का पहला ग्लास स्‍काईवॉक चित्रकूट में बनेगा, जानिये इसकी विेशेषता

इनमें घरेलू कनेक्शनों एवं स्थाई कृषि पंप कनेक्शनो पर क्रमश: सागर जिले में 54.76 करोड एवं 15.66 करोड़ दमोह जिले में 75.48 करोड़ एवं 26.27 करोड़ छतरपुर जिले में 54.50 करोड़ एवं 28.87 करोड़ पन्ना जिले में 29.92 करोड़ एवं 3.44 करोड टीकमगढ़ जिले में 32.73 करोड़ एवं 28.78 करोड़ और निवाड़ी जिले में 20.99 करोड़ एवं 36.15 करोड़ रुपयों की राशि बकाया चल रही है।

यह भी पढ़ें - पत्नी से विवाद के बाद पुजारी के भाई ने मंदिर में लगाई फांसी

विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में विभाग को बिजली उत्पादन लागत लगभग 5 रूपए प्रति यूनिट आ रही है और बिजली कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों से वसूली 1 रुपये प्रति यूनिट से भी कम आ रही है। उपभोक्ताओं से बार-बार संपर्क कर कैंपों का आयोजन कर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से टेलीफोन-मोबाइल द्वारा एवं व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - आवासीय विद्यालय के हॉस्टल से हाई स्कूल का एक छात्र गायब, पड़ोस की लड़की भी हुई नदारद

मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता सिंचाई हेतु अस्थाई कनेक्शन का उपयोग वैध कनेक्शन लेकर राशि जमा करने के उपरांत ही करें। उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का शीघ्र भुगतान करें। जिससे कि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु कंपनी को पर्याप्त राजस्व प्राप्त हो और कंपनी द्वारा समुचित संसाधनों की व्यवस्था की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0