लापरवाह चकबंदी कर्मियों पर उप संचालक चकबंदी की गिरी गाज
जनपद में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा के लिए चकबंदी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा गठित चार...
 
                                चार सदस्यीय टीम ने भ्रमण कर चकबंदी कार्यो का लिया जायजा, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चित्रकूट। जनपद में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा के लिए चकबंदी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने आलोक कुमार उप संचालक चकबन्दी मुख्यालय की मौजूदगी में भ्रमण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गई।
उप संचालक चकबन्दी ने अवगत कराया जनपद में भूचित्र पुनिरीक्षण अंतर्गत 11 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है। ग्राम औदहा, दरसेडा में जनविरोध के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि इन ग्रामों में बैठक करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी करते हुए ग्रामवासियों से सहमति बनाकर चकबंदी कार्य प्रारंभ कराया जाए। इसी प्रकार धारा-8 पड़ताल के स्तर पर कुल 9 ग्राम है। जिसमें दो ग्रामों में पड़ताल का कार्य चल रहा है। शेष ग्रामों के चकबन्दीकर्ता कब्जा परिवर्तन में लगे होने के कारण पड़ताल कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। ग्राम गढ़वारा में जन विरोध के कारण पड़ताल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उप संचालक चकबन्दी मुख्यालय द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्राम में बैठक आयोजित कर कृषको को समझाते हुये कार्य प्रारंभ किया जाए। ग्राम ऐचवारा, मिर्जापुर, डुडौली तथा महरुच व तेरा बुजुर्ग में चक सीमांकन कराया जा रहा है। मुख्यालय से आयी टीम के द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन किया गया। चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में पांच वर्ष से अधिक अवधि के मुकदमें विचाराधीन नहीं है। चकबंदी विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि चकबन्दी आयुक्त के दिये निर्देशों का पालन करते हुये निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाये। समीक्षा बैठक में चकबन्दी कार्यों में लापरवाही के लिये अतुल कुमार गुप्ता, आशीष कुमार को निलंबित करने तथा नागेन्द्र कुमार चकबन्दी लेखपाल, उपदेश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश राम, रमाकान्त गौतम चकबन्दीकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मनोहर लाल वर्धन, चकबंदी अधिकारी शैलेंद्र द्विवेदी, संजय शुक्ला, शरदचंद्र यादव, सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, श्यामलाल, मुन्नालाल व कल्लू प्रसाद, शिव प्रसाद, राकेश कुमार श्रीवास्तव सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं समस्त चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            