दो दिवसीय क्षेत्र वॉलीबॉल कामधेनु देसी गाय प्रतियोगिता,गवाइन नदी पुनर्जागरण संकल्प समारोह मंगलवार से

लोक भारती के तत्वाधान में पूर्व सांसद स्व. राम रतन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी स्व8 सुनीता देवी शर्मा की स्मृति में कामधेनु देसी गाय प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लोहरा ब्लॉक बड़ोखर जिला बांदा में 30 जनवरी ..

दो दिवसीय क्षेत्र वॉलीबॉल कामधेनु देसी गाय प्रतियोगिता,गवाइन नदी पुनर्जागरण संकल्प समारोह मंगलवार से

लोक भारती के तत्वाधान में पूर्व सांसद स्व. राम रतन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी स्व8 सुनीता देवी शर्मा की स्मृति में कामधेनु देसी गाय प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लोहरा ब्लॉक बड़ोखर जिला बांदा में 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से होगा। जबकि इसी दिन दोपहर 1 बजे से गवाइन नदी का पुनर्जीवन संकल्प समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। 

यह भी पढ़े:अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने नाराज, पत्नी ने की ये खौफनाक घटना

इस कार्यक्रम में जल जल जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर संजय सिंह, प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, प्रसिद्ध समाजसेवी रामकृष्ण शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 30 व 31 जनवरी को दो दिवसीय क्षेत्रीय ग्रामीण  वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। कामधेनु देसी गाय प्रतियोगिता के विजेता गौपालको को 30 जनवरी को तथा वॉलीबॉल विजेता और उपविजेता टीमों को 31 जनवरी को पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। जबकि वॉलीबॉल विजेता टीमों का उत्साहवर्धन सदर विधायक प्रकाश चंद द्विवेदी करेंगे।

यह भी पढ़े:कर्नाटक-तेलंगाना में बंधक बने पन्ना के 45 मजदूरों को रिहा कराया

यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक अनिल शर्मा सदस्य लोक भारती एवं आयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व अध्यक्ष जिला बालीवाल संघ बांदा, पूर्व अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा तथा र्संरक्षक पूर्व सीबीआई जज के एन द्विवेदी तथा डॉ रमेश चंद्र ने दी।

यह भी पढ़े:बांदा साहित्य सम्मेलन में कथाकार ज्ञानरंजन होंगे सम्मानित

यह भी पढ़े:बांदाःछात्र छात्राएं सामाजिक समस्याओं पर शोध करें और लोग स्वयं का प्रोडक्ट बनाकर आत्मनिर्भर बनेः राज्यपाल

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0