बांदा साहित्य सम्मेलन में कथाकार ज्ञानरंजन होंगे सम्मानित

प्रतीक फाउंडेशन एवं देवेंद्र नाथ खरे स्मृति शोध संस्थान के तत्वाधान में आगामी 4 फरवरी को बांदा साहित्य सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले प्रेमचंद स्मृति ...

 बांदा साहित्य सम्मेलन में कथाकार ज्ञानरंजन होंगे सम्मानित

प्रतीक फाउंडेशन एवं देवेंद्र नाथ खरे स्मृति शोध संस्थान के तत्वाधान में आगामी 4 फरवरी को बांदा साहित्य सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान और बाद में देवेंद्र नाथ खरे स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11बजे प्रेम सिंह की बगिया बड़ोखर खुर्द अतर्रा रोड बांदा में होगा।

यह भी पढ़े:अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने नाराज, पत्नी ने की ये खौफनाक घटना

कार्यक्रम के पहले चरण में प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में कहानीकार और संपादक के रूप में साहित्यिक पत्रकारिता के सामने एक मानक कायम करने वाले कथाकार ज्ञान रंजन को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंचल चौहान होंगे। जबकि अध्यक्ष मंडल में राम जी राय, नरेश सक्सेना, विभूति नारायण राय, श्रीमती शांति देवेंद्र खरे आदि रहेंगे। यहां मुख्य वक्ता के रूप में योगेंद्र आहूजा, संजीव कुमार, प्रणय कृष्ण, संजय जोशी, संजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह आदि भाग लेंगे।

यह भी पढ़े:बेटी के गर्भवती होने पर, शक में पडोषी 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या

दूसरे चरण में देवेंद्र नाथ खरे स्मृति व्याखान माला का कार्यक्रम होगा। जिसमें संस्कृति का सवाल और साहित्य सृजन की चुनौतियां विषय पर वक्ता वक्तव्य देंगे। इस कार्यक्रम में बीज वक्तव्य बृजेश यादव, मुख्य वक्तव्य प्रणव कृष्ण देंगे जबकि अध्यक्षता संजीव कुमार द्वारा की जाएगी।इस कार्यक्रम का संचालन  निलाभ कृष्ण खरे करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे से होगा।

यह भी पढ़े:कर्नाटक-तेलंगाना में बंधक बने पन्ना के 45 मजदूरों को रिहा कराया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0