तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की सामग्री बरामद

सीतापुर चौकी पुलिस ने कन्या कम्पोजिट विद्यालाय सीतापुर में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करते हुये तीन चोरों...

Aug 27, 2024 - 00:17
Aug 27, 2024 - 00:18
 0  3
तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की सामग्री बरामद

चित्रकूट। सीतापुर चौकी पुलिस ने कन्या कम्पोजिट विद्यालाय सीतापुर में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करते हुये तीन चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि प्रधानाचार्य पुष्पा तिवारी ने कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि 14 अगस्त की रात अज्ञात चोरो ने विद्यालय की बाउण्ड्री के अन्दर कूदकर कक्षा का ताला तोड़ तीन बौटरी, एक यूपीएस, एलईडी, बाक्स, लीड, चार्जर चोरी कर लिया है। इस पर मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल कुमार गुप्ता ने टीम के साथ सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मुर्गा चौराहा के पास सीतापुर से गोपी पुत्र राजेश कुमार निवासी तीरथराजपुरी, संतोष कुमार कुश्वाहा पुत्र घनश्याम कुशवाहा निवासी कालका मंदिर सीतापुर व संतोष कुमार पुत्र राजेश्वर कुशवाहा निवासी मलकाना मजरा डिलौरा को गिरफ्तार किया है। कब्जे से तीन बौटरी, यूपीएस, एलईडी, सेट ऑफ बाक्स, लीड, चार्जर बरामद किया है। चोरी के माल बरामदगी के आधार पर धारा में बढ़ोत्तरी की गयी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0