झाँसी : कल्चरल डांडिया नाइट्स के पास पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान एवं सपना संदीप सरावगी के सानिध्य में नारी सशक्तिकरण को लेकर...

Oct 16, 2023 - 08:54
Oct 16, 2023 - 09:01
 0  5
झाँसी : कल्चरल डांडिया नाइट्स के पास पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे

नारी सशक्तिकरण की थीम पर आधारित होगा कल्चरर डांडिया नाइट्स: सपना संदीप सरावगी 

झांसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान एवं सपना संदीप सरावगी के सानिध्य में नारी सशक्तिकरण को लेकर शारदीय नवरात्र पर कल्चरर डांडिया नाइट्स 18 अक्टूबर 2023 को ओरछा पैलेस में आयोजित हो रहा है, कार्यक्रम से दो दिन पूर्व संघर्ष महिला संगठन के कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं को पास वितरित किए गए।

यह भी पढ़े : नाबालिग दौड़ा रहे है सड़कों पर वाहन, फिर भी ट्रैफिक पुलिस है मौन

सर्वप्रथम संघर्ष महिला संगठन कार्यालय पर उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया गया। कार्यालय पर उपस्थित महिलाओं को (तीन वर्गों में) पास वितरित किये गए है, पास पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा रही। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी ने कहा कि जिस प्रकार कल्चरल डांडिया नाइट्स को लेकर महिलाएं अपने - अपने घर से निकलकर डांडिया क्लासेस में डांडिया सीख रही है जिस प्रकार से संघर्ष महिला संगठन कार्यालय पर प्रतिदिन महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु मातृशक्तियो का आगमन हो रहा है, आज संघर्ष महिला संगठन कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओ कार्यक्रम के पास वितरित किए गए। पास पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं निश्चित कल्चरर डांडिया नाइट्स बुंदेलखंड का सबसे स्मरणीय एवं ऐतिहासिक आयोजन रहेगा।

यह भी पढ़े : जालौन : झाड़ियों में मिला 40 वर्षीय महिला का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, सीमा वर्मा, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, निधि शर्मा, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी, शिल्पी चावला, अंकिता अग्रवाल, छवि तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, कनन सहवानी, नंदिनी अग्रवाल, नेहा तिवारी, राधा अग्रवाल, ममता नीखरा, जया पमनानी, सैफाली सलूजा, प्रियंका पारीक्षा, अकांछा अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, पूजा खुराना, अंजू सोनी, दीपा अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया, कल्पना नागवानी, डोली श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, मोनिका गोयल, नम्रता गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, शालू गर्ग, मधु गोयल, निशा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोना राय, भावना सोनी, नेहा, दीपाली अग्रवाल, डॉ० फैरी, हिना, जसप्रीत चावला, कल्पना नागवानी, कविता महेश्वरी, नीति अग्रवाल, नीति, नेहा विजयवर्गिया, निकिता मित्तल, निशा श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रीति बाजपेई, रितिका, रूमा बजाज, संचिता अग्रवाल, शैफाली अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, शालू गर्ग, शैफाली, शिल्पा मिश्रा, शिविन गोयल, स्मृति चड्डा, स्वप्निल अग्रवाल, स्वाति बहेल, बन्नी, मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निधि शर्मा, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, तमन्ना राय, पूजा रायकवार, शैफाली आदि उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नहीं, मप्र के भविष्य-निर्माताओं की सूची जारी की है : कमलनाथ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0