झाँसी : सपा महापौर प्रत्याशी के जंसम्पर्क में पूर्व सांसद डा चन्द्रपाल सिंह ने कदम से कदम मिलाकर मजबूती दी

समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक....

झाँसी : सपा महापौर प्रत्याशी के जंसम्पर्क में पूर्व सांसद डा चन्द्रपाल सिंह ने कदम से कदम मिलाकर मजबूती दी

समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया का जंसम्पर्क  पूर्व राज्य सभा सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव  के नेतृत्व में बढ़ा बाजार, पुरानी नझाई,  मेवातीपुरा, उन्नाव गेट, बी के डी, मिशन कम्पाउण्ड,  सूद कालौनी, बंसल कालौनी, स्वामी पुरम, इंद्रपुरी कालौनी,  खजूर बाग, मेहंदी बाग, आतिया ताल, चंद्र विहार कालौनी में सम्पन्न  किया गया। इस दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद डा चन्द्रपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का महापौर बनना निश्चित है इस बार महानगर की जनता इतिहास लिखेगी भाजपा की कथनी करनी से ऊब चुकी है इन्होंने युवाओ को बेरोजगार बाना दिया।

यह भी पढ़ेवंदे भारत को चित्रकूट से प्रयागराज, अयोध्या के रास्ते चलाने की तैयारी

जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के महापौर पद से अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया के साथ पूर्व राज्य सभा सांसद डा चन्द्रपाल सिंह यादव ने कदम  से कदम मिला कर मजबूत करने का काम किया उन्होंने  व्यापारियों को आश्वासन दिया की महापौर सतीश जतारिया को बनाये तो निश्चित ही बाजार में जाम की समस्या का निदान होगा, बाजारों मे साफ सफाई की उचित व्यवस्था होगी, फुटपाथ व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा उन्हें नियमित रूप से सकुशल कार्य की सहूलियत दी जायेगी।  महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक  सतीश जतारिया ने कहा कि इस बार महानगर की जनता ने उन पर विश्वास जता रही है।

इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश मिश्रा, अरविंद वशिष्ठ, संजय पाल, श्रीमती मीरा रायकवार, अस्फान सिद्दीकी, संदीप वर्मा, रघुवीर पाल,  विनोद पाल, चंदन खटीक , मोहर सिंह राठौर,  विक्रम खटीक, विश्व प्रताप सिंह,  उमा शंकर यादव, अमजद मंसूरी, सौरभ जतारिया,  शकील खान , अर्जुन वाल्मीकि,  अशोक कुशवाहा,     धीरेंद्र सिंह सनी यादव , श्रीमती सुनीता कुशवाहा, विजय झासिया,  राहुल महाल्या  मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ परीक्षा के 12वें संस्करण में होगी मेधा की परख 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0