चारपाई पर लेकर मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचे परिजन
मऊ तहसील क्षेत्र के कई गांव की बारिश के दिनों में यह हाल है कि जलभराव व कींचड के चलते वाहनों का आवागमन...

चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र के कई गांव की बारिश के दिनों में यह हाल है कि जलभराव व कींचड के चलते वाहनों का आवागमन भी नहीं हो पाता। घुुरेहटा गांव के अरखन पुरवा में बीमारों को एंबुलेंस नसीब नहीं होती। सोमवार को एक महिला की हालत बिगडने पर ग्रामीण उसे चारपाई में लेटाकर मुख्य सडक तक लाये। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। पुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में ऐसे हालत अक्सर रहते हैं। कींचड युक्त सडक होने से एंबुलेंस भी अंदर नहीं आ पाती। इस संबध में एसडीएम राकेश पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड को मिली 217 किलाेमीटर नई रेलवे लाइन की सौगात
What's Your Reaction?






