संत थॉमस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतन्त्र दिवस
सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व अत्यंत गरिमा...
प्रधानाचार्य ने किया नए ध्वज स्तंभ का उद्घाटन
चित्रकूट। सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य बास्टिन अरक्कल द्वारा ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूँज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसमें छात्र कदम से कदम मिलाकर तिरंगे को सलामी देते नजर आए। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक सत्र में छात्रों ने ओजस्वी भाषण दिए, देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी और मनमोहक नृत्य पेश किए। समारोह का एक मुख्य आकर्षण विद्यालय में नवनिर्मित ध्वज स्तंभ का उद्घाटन रहा। इस नए स्तंभ की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है कि अब विद्यालय परिसर में तिरंगा प्रतिदिन शान से लहराएगा, जो विद्यार्थियों को निरंतर देश के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाएगा।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य बास्टिन अरक्कल ने भारत की वैश्विक प्रगति पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने छात्रों को गणतंत्र का वास्तविक अर्थ समझाते हुए कहा कि नियमों का पालन करना और राष्ट्रीय ध्वज का सर्वोच्च सम्मान करना ही सच्ची नागरिकता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे भविष्य के भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
