जिला अधिकारी का आदेश, जानिए किस दिन खुलेगी कौन सी दुकाने

जिला अधिकारी का आदेश, जानिए किस दिन खुलेगी कौन सी दुकाने

@आशीष उपाध्याय, चित्रकूट

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मंडल के साथ दुकानों के खुलने से संबंधित बैठक संपन्न हुई। व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल राहुल गुप्ता ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी दुकानों को खोला जाए उनके अलग-अलग दिन निश्चित किए जाएं तथा सभी दुकानदार सामग्री तभी देंगे जब लोग माक्र्स लगाकर दुकान में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे युवक की मौत

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा इसके साथ ही सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाएं रहेंगी। इस पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग लिखित पत्र में दें। जिसमें व्यापारियों द्वारा सभी वस्तुओं की दुकानों की दिन निश्चित करते हुए लिखित दिया।

यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजीटिव की मौत के बाद उसके गांव को किया गया सील

जिलाधिकारी ने कहा कि दिन सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को मोबाइल, हार्डवेयर, सैनेटरी, लोहा, साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स, बर्तन, टेंट, सैलून, गाड़ी गैरेज, तथा दिन मंगलवार शुक्रवार व रविवार को कपड़ा, जूता, प्रिंटिंग प्रेस, फ्लेक्स, चश्मे की दुकान, स्टेशनरी, फर्नीचर, बैग, सराफा ,ज्वेलरी, जनरल स्टोर की दुकानें प्रातः 8ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक खुलेगी एवं अति आवश्यक वस्तुओं यथा किराना, मेडिकल, दूध, खाद्य, बीज, फल, सब्जी आदि की दुकानें पूर्व की भांति प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक खुलेगी तथा गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी उन्होंने यह भी कहा कि पान मसाला की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में 7 और संक्रमित मरीज मिले

बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, व्यापार मंडल के ओम केसरवानी, पंकज अग्रवाल, राहुल गुप्ता, धर्मचंद, अजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गोलू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0