छतरपुरः पटवारियों की वरिष्ठता सूची में घपला, नियम विरुद्ध तरीके से बनाई पटवारियों की सूची

पटवारियों की वरिष्ठता सूची में घोर अनिमित्ताओं का मामला सामने आया है,नियम विरुद्ध तरीके से बनाई गई पटवारियों की सूची देखते ही हड़कंप...

 छतरपुरः पटवारियों की वरिष्ठता सूची में घपला, नियम विरुद्ध तरीके से बनाई पटवारियों की सूची

  छतरपुर, पटवारियों की वरिष्ठता सूची में घोर अनिमित्ताओं का मामला सामने आया है,नियम विरुद्ध तरीके से बनाई गई पटवारियों की सूची देखते ही हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो तहसील की स्थापना शाखा में पदस्थ वीरेंद्र जैन पटवारी का ही ये कारनामा बताया जा रहा है। जो रामपुर हल्का में पदस्थ है और स्थापना शाखा का भी प्रभारी है।

यह भी पढ़ें -एक रोड को लेकर सांसद बी डी शर्मा व विधायक नातीराजा के बीच ठनी, मामला विधानसभा पहुंचा

यह भी पढ़ें-
खेत में हुए हादसे को घर में बता कर बिजली विभाग ने पल्ला झाड़ा

जिन पटवारियों का गृह तहसील का हवाला दिया गया है। जो पटवारी पिछले साल स्थानांतरित किये गए। उसे 10 साल की वरिष्ठता बताई गई है। जबकि चहेते पटवारी जो 5 से 15 साल से जमे हैं उनके नाम ही लिस्ट से गयाब है। वही एक पटवारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तहसील की स्थापना शाखा में नियम विरुद्ध तरीके से सूची बनाई गई है, अगर अधिकारी वरिष्ठता की जांच कराए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
संदीप सेन 

यह भी पढ़ें -पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी अचानक बागेश्वर धाम पहुंचे, अर्जी भी लगाई 

यह भी पढ़ें -86 करोड़ की लागत से बनेगा, यहां से लेकर बांदा की सीमा तक फोरलेन हाईवे

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0