बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज़

जालौन जिले में पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है...

Feb 1, 2024 - 04:41
Feb 1, 2024 - 04:48
 0  1
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज़

जालौन। जालौन जिले में पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ बुधवार की सुबह 6:30 बजे किया गया हॉट एयर बैलून के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रा का आनंद लिया।

यह भी पढ़े : उप्र के इन 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार

बता दें कि जिला मुख्यालय उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में बुंदेलखंड महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा बुंदेलखंड की कलाओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही इसमें हेरिटेज, हॉट एयर बैलून और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जीआईसी स्कूल के मैदान से हॉट एयर बैलून छोड़ गया जिसमे जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हॉट एयर बैलून यात्रा का आनंद लिया । इसके साथ ही इस यात्रा में शहर की खूबसूरती को अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में की बिन्दुवार समीक्षा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0