बुंदेलखंड राज्य के लिए प्रधानमंत्री को 20 वीं बार खून से खत लिखा

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति और बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा , बुन्देली समाज के कार्यकर्ता ने जय जय बुंदेलखंड..

बुंदेलखंड राज्य के लिए प्रधानमंत्री को  20 वीं बार खून से खत लिखा
प्रधानमंत्री को 20 वीं बार खून से खत लिखा..

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति और बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा , बुन्देली समाज  के कार्यकर्ता ने जय जय बुंदेलखंड के जयघोष के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंच कर सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सपृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 20 बार खून से खत लिख चुके बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने आज जालौन नगर में चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक में प्रधानमंत्री को 20वीं बार अपने खून से खत लिख एवं बुंदेलखंड के सांसदों से मानसून सत्र में अलग राज्य का मुद्दा मुखर करने की मांग किया।

यह भी पढ़ें - कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट, चयनित को मिलेगा पुरस्कार

केन्द्रीय अध्यक्ष ई. प्रवीण पांडेय ने बताया कि बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति अब तक 20 बार महोबा , फतेहपुर , झांसी ,चित्रकूट व बांदा में अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने खून से हजारों खत लिख चुके हैं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं हो जाता है। इस मौके पर तारा पाटकर , डालचंद्र , अंसु सिंह परमार आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर  बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न दिक्षित , वसीम हक पत्रकार , गोविंद राजपूत नितिन पटेल राजा सिंह प्रदीप तिवारी तिरिया अजमेरी राइन, डाल चंद्र मिश्रा बांदा एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद, देव त्रिपाठी , अंशु सिंह परमार, संतोष सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने  प्रधानमंत्री जी को खून से खत लिखा।

यह भी पढ़ें - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोटाले में झांसी की एडी हेल्थ और एसीएमओ दोषी मिले

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1